
How to use safety pin in blouse: नमस्ते दोस्तों आज हम इस पोस्ट में अपने रोजमर्रा की एक समस्या का समाधान देखेंगे। भारत में अधिकतर महिलाएं साड़ी पहनती है। जिसमें सबसे बड़ी समस्या आती है पिन लगाकर रखने में।
पीन लगा कर रखने की वजह से साड़ी के साथ-साथ ब्लाउज कंधे पर फट जाती है। और वह ब्लाउज बेकार हो जाती है। इसकी वजह से एक साड़ी के कम से कम दो या तीन ब्लाउज हो जाते हैं। इसकी वजह से वह पीन भी घूम जाता है। जिसकी वजह से पिन खोलने में दिक्कतें आती हैं। पर इसका एक उपाय है,

Safety pin लगाते समय करें कपड़े का इस्तेमाल
हम इसे रोकने के लिए एक कागज, प्लास्टिक या कपड़े के छोटे से टुकड़े का उपयोग कर सकते हैं, पर इसमें कपड़ा ज्यादा कारगर होगा। हम जो कपड़ा लेंगे, उसकी लंबाई लगभग 7 सेंटीमीटर और चौड़ाई भी 7 सेंटीमीटर होनी चाहिए। लेकिन आप इसकी लंबाई और चौड़ाई अपनी आवश्यकता अनुसार या अपनी जरूरत के अनुसार तय कर सकते हैं।

ब्लाउज में पिन लगाते समय छोटे कपड़े का उपयोग कैसे करें?
जैसे कि हमें साड़ी में पिन लगाना है, तो उसे छोटे कपड़े को फोल्ड करके हम ब्लाउज के कंधे पर अंदर से वह पड़कर फिर लगा सकते हैं। जिसकी वजह से ब्लाउज भी सुरक्षित और साड़ी भी सुरक्षित रहेगी, और ब्लाउज फटेगा भी नहीं। अब दिक्कत बस इस बात की है कि आप यह काम करने में कंफर्टेबल होते हैं या नहीं क्योंकि हर किसी को अपना काम अपने सुविधा के अनुसार करना चाहिए।