आज के इस दौर में सरकारी नौकरी के लिए बहुत से लोग प्रयास करते हैं। लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिलता है। तो कुछ लोग कम प्रयास करके ही सरकारी नौकरी हासिल कर लेते हैं। तो ऐसा कैसे होता है। आज हम इसी के बारे में जानने वाले हैं।
काफी ज्यादा प्रयास करने के बाद भी अगर आपको सरकारी नौकरी नहीं मिल रहा है। तो आप अपने जन्मकुंडली को एक बार जरूर देखें। अगर आपको जन्म कुंडली देखना नहीं आता है। तो आप किसी कुंडली विशेषज्ञ से भी दिखा सकते हैं। जिससे यह आपको जानकारी मिल सकेगा, कि आपको नौकरी करना चाहिए या व्यवसाय, क्योंकि कुंडली में आपके जीवन के संपूर्ण जानकारी दिया होता है।
आज हम यहां पर कुंडली में कुछ ऐसे सरकारी नौकरी के योग के बारे में जानेंगे। जिससे आप अपने जन्मकुंडली को स्वयं देखकर समझ सकेंगे। लेकिन अगर आपको जन्मकुंडली का ज्ञान नहीं है, तो इस article को आप जानकारी के तौर पर पढ़ सकते हैं।
क्योंकि अगर आपको कुंडली के विषय में जानकारी नहीं है। और हमारे द्वारा बताए गए जानकारी को देखकर आप कुंडली में बनने वाले योग के बारे में समझना चाहते हैं। तो इस पर कई सारे और तथ्यों का भी विचार किया जाता है। जिससे उसके सटीक भविष्यवाणी किया जा सके। ऐसा नहीं है कि, केवल मेरे द्वारा बताए हुए योग आपको कुंडली में मिल जाए। तो आपको सरकारी नौकरी मिल जाएगा।
क्योंकि आपकी कुंडली में किस ग्रह की दशा, महादशा प्रारंभ है। इसके बारे में भी जानना अनिवार्य है। उसके साथ उस भाव में किस ग्रह की दृष्टि पड़ रही है। इसके बारे में भी आपको समझना पड़ेगा। तभी आप एक स्पष्ट भविष्यवाणी कर सकते हैं। अन्यथा आप अधूरा ज्ञान को ही पूरा समझने की भूल करते रहेंगे।
जन्म कुंडली के अनुसार सरकारी नौकरी मिलने के योग
अब हम यहां पर कुंडली में बनने वाले कुछ ऐसे योग के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आपको सरकारी नौकरी मिलेगा कि नहीं इसके बारे में आप जान पाएंगे।
1 – अगर आपकी कुंडली में व्ययेश 1, 2, 4, 5, 9, 10 भाव में से किसी भी भाव में हो, तो आपके कुंडली में नौकरी लगने का योग बनेगा।
2 – अगर आपकी कुंडली में व्ययेश 1, 2, 4, 5, 9, 10 भाव में से किसी भी भाव में हो और 3, 6, 11 भाव में सौम्य ग्रह बलवान हो चंद्रमा, बुध, गुरु, शुक्र, केतु हो या इन ग्रहों की राशि हो तो वह व्यक्ति दीवानी मुकदमे की नौकरी पाता है।
3 – अगर आपकी कुंडली में व्ययेश 1, 2, 4, 5, 9, 10 भाव में से किसी भी भाव में हो और 3, 6, 11 भाव में क्रूर ग्रह की राशि हो, और इन भाव में किसी भी भाव में स्वग्रही ग्रह हो तो वह व्यक्ति पुलिस अफसर की नौकरी पाता है।
4 – अगर आपकी कुंडली में व्ययेश 1, 2, 4, 5, 9, 10 भाव में से किसी भी भाव में हो और 3, 6, 11 भाव में से किन्ही भी दो भाव में क्रूर ग्रह की राशि हो, और शेष स्थानों में स्वामी ग्रह की राशि हो, तथा इन स्थानों में भी कोई ग्रह स्वग्रही रही हो और लग्नेश बलवान हो तो वह व्यक्ति न्यायाधीश या जज की नौकरी पाता है।
5 – अगर आपकी कुंडली में व्ययेश 1, 2, 4, 5, 9, 10 भाव में से किसी भी भाव में हो और 3, 6, 11 भाव में क्रूर ग्रह की राशि हो, और इन भाव में से कोई ग्रह उच्च का हो, तो वह व्यक्ति मजिस्ट्रेट की नौकरी पाता है।